- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव के लिए वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने मोतिहारी की सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। मोतिहारी से डॉ राजेश कुशवाहा को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही सहनी ने अपने तीनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुशवाहा का मोतिहारी सीट पर मुकाबला बीजेपी के राधा मोहन झा से होगा।
लोकसभा चुनाव में महागठबंधन ने मुकेश सहनी को 3 सीटें दी है। जिसमें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी शामिल है। झंझारपुर से वीआईपी ने सुमन कुमार महासेठ को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। वहीं गोपालगंज सीट से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को टिकट दिया गया है। सहनी को जो तीन सीटें मिली हैं उसमें से गोपालगंज और मोतिहारी में छठे चरण में मतदान होना है। जबकि झंझारपुर में तीसरे चरण में वोटिंग होगी।
महागठबंधन में शामिल होने के बाद मुकेश सहनी ने बिहार में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में 40 सीटों पर बीजेपी को हराएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि सहनी के दावे में कितना दम है और वो इस बार खुद कितनी सीटें जीत पाते हैं, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वो तीन सीट पर लड़े थे और तीनों पर हार हुई थी।