- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार में बढ़ती गर्माी का असर लोकसभा चुनाव के वोटिंग पर देखने को मिला। पहले चरण में बिहार में सबसे कम वोटिंग हुई। बिहार में पछुआ हवा के कारण मौसम ने एकदम से करवट ले ली। तापमान और बढ़ने लगा। कई शहरों में तो लू की चेतावनी लगातार जारी किए जाने लगी है। बिहार के 13 शहरों में लू की चेतावनी जारी की गई है। दोपहर को घर से निकलने के लिए लोगों को मना किया जा रहा है।
शुक्रवार को पटना सहित 12 जिलों में गर्म दिन रहा। पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से 3.4 डिग्री वृद्धि के साथ 41.2 डिग्री सेल्सियस के साथ इस माह का सबसे गर्म दिन रहा। ऐसा माना जा रहा है कि गर्मी अभी और बढ़ेगी। एक-दो दिन पारा 44 डिग्री के पार भी जा सकता है। वहीं शेखपुरा में 43.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर रहा। 23 अप्रैल तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने के साथ गर्म दिन रहने की संभावना है।
13 शहरों में जारी किया गया लू अलर्ट
मौसम विज्ञान ने शनिवार को मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के दक्षिण व पश्विम भागों में गर्म दिन रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के 13 शहरों के बेगूसराय, गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, खगड़िया, रोहतास, गया, लखीसराय और जमुई जिले में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है।