- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
महाराष्ट्र के नए मुख्या मंत्री कौन होंगे ? चुनाव के धमाकेदार परिणाम के बाद अब ये सवाल हर तरफ छाया हुआ है। सीएम के नाम को लेकर महायुति में तेजी से चर्चा हो रही है लेकिन सस्पेंस अभी तक बरकरार है। देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुखयमंत्री के गद्दी की टक्कर अब और भी रोचक हो गयी है। बीजेपी के इशारे साफ हैं की "बिहार फार्मूला" महाराष्ट्र में दोहराया नहीं जाएगा।
सीएम बनाने के मुद्दे पर बीजेपी ने क्या कहा ?
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा की, "बिहार के फॉर्मूले को महाराष्ट्र में लागू करने का कोई सवाल ही नहीं।" बिहार में नीतीश कुमार को सीएम बनाने का वादा पहले ही कर दिया गया था लेकिन महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ ऐसा कोई वादा नहीं किया गया। बीजेपी के लिए महाराष्ट्र में अपने मजबूत संगठन और नेतृत्व पर भरोसा करना ज्यादा जरुरी है।
एकनाथ शिंदे का इस्तीफा और सियासी हलचल
बीते मंगलवार को, एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन उनका कहना है की ये सिर्फ एक "संवैधानिक औपचारिकता" थी। शिंदे, फडणवीस और अजित पवार अब तक अपने खेल की चाल चल रहें हैं, लेकिन बीजेपी के अंदर से आवाज आ रही है की सीएम का पद उनके पास ही रहेगा।
बीजेपी और शिवसेना के बीच तनाव
शिवसेना के कुछ नेता कहते हैं की शिंदे को पहले ही सीएम बनाने का वादा किया गया था। लेकिन बीजेपी ने इस दावे को करारा जवाब दिया है। रावसाहेब दानवे ने कहा, "ऐसा कोई वादा नहीं किया गया और सीएम सिर्फ चुनाव के परिणामों के आधार पर होगा।"
देवेंद्र फडणवीस का उभरता कदम
चुनाव के बाद बीजेपी की धमाकेदार जीत के साथ, देवेंद्र फडणवीस सीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बन गए हैं। बीजेपी ने अकेले ही 132 सीट्स जीती, जबकी शिवसेना के शिंदे ग्रुप ने 57 और एनसीपी के अजित पवार समूह ने 41 सीटें हांसिल किये। बीजेपी का गणित साफ है, जो सबसे ज्यादा वोट्स लाया,वही सीएम बनेगा।
कब हटेगा सस्पेंस ?
शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट का कहना है की सीएम का नाम मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक सामने आ जायेगा। शिरसाट ने ये भी कहा की, "शिंदे के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया, इसलिए लोग चाहते हैं की वही सीएम बने।" लेकिन बीजेपी के रुख को लेकर अभी तक उन्हें कोई स्पष्टता नहीं है।
रामदास अठावले को समर्थन
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मोहर लगाई है। उनका कहना है की बीजेपी उन्हें सीएम बनाने का फैसला कर चुकी है बस आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक जब तक मंत्रालयों का बंटवारा अंतिम नहीं हो जाता तब तक सीएम के नाम की घोषणा करना जल्दबाजी होगा।
कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया सीएम?
सस्पेंस बरकरार है, टक्कर काफी करीब है। देवेंद्र फडणवीस के अनुभव और शिंदे के प्रभाव के बीच कौन होगा विजयी? महाराष्ट्र की सियासत का यह प्रकरण अगले कुछ घंटों में साफ हो जाएगा। बस इंतजार है बीजेपी की अंतिम चाल का।