Sunday, December 22, 2024

महाराष्ट्र चुनाव अपडेट: अजित पवार का बड़ा बयान- अपने पसंदीदा सीएम से लेकर शरद पवार के साथ खींचतान तक किया ज़ोरदार खुलासा


महाराष्ट्र के राजनीति परिदृश्य पर चुनाव के माहौल के बीच, डिप्टी सीएम अजित पवार ने आज दिल की बात खुलकर रखी।  उन्होंने अपने पसंदीदा सीएम के बारे में कहा, और चाचा शरद पवार के साथ हो रही खींचतान पर भी अपना स्पष्ट विचार दिया। इसके अलावा, उन्होंने 2019 में हुई अडानी के साथ बैठक को लेकर भी अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने कहा की वो कोई 'यु-टर्न' नहीं ले रहे हैं।  

अजित पवार ने कहा-  महाराष्ट्र चुनाव में 'एनसीपी इस बार अच्छा करने वाली है'

लोक सभा चुनाव में एनसीपी के निराशाजनक परिणाम के बावजूद, अजित पवार इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए काफी आशावादी नजर आ रहे हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है की हम इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

अडानी के साथ बैठक: अजित पवार ने किया स्पष्ट खुलासा 

अजित पवार ने 2019 में दिल्ली में हुई बैठक का ज़िक्र करते हुए कहा, "मेरी तरफ से कोई  'यु-टर्न' नहीं है। प्रस्ताव की हुई बैठक में प्रफ्फुल पटेल, अमित शाह, शरद पवार और देवेंद्र फडणवीस शामिल थे, लेकिन अडानी उस बैठक का हिस्सा नहीं थे।" 

इस बारे में शरद पवार ने कहा था की अडानी भी उस बैठक में थे, लेकिन वो सिर्फ व्यापार चर्चा में शामिल थे, राजनितिक चर्चा का हिस्सा नहीं। 

अजित पवार का पसंदीदा सीएम: कौन है उनका सबसे अच्छा सीएम?

अजित पवार ने अपने पसंदीदा सीएम के बारे में कहा, "मैंने कई सीएम के अंदर काम किया है और मेरी राय में विलासराव देशमुख जो दो बार सीएम रहे, वो सबसे बेहतरीन सीएम थे।" उन्होंने यह भी कहा की आज के समय में, गठबंधन की राजनीति का वक़्त है और एक पार्टी की सरकार बनाने की कोई ज़्यादा सम्भावना नहीं है।   

महायुति और एमवीए के बीच गर्माहट भी बढ़ी है 

महाराष्ट्र में चुनाव के आने के साथ ही, एमवीए और महायुति के बीच राजनीतिक युद्ध भी ज़ोरदार हो चूका है। हर तरफ तेज़ी से राजनीतिक राजनीतिक आरोप लगाए जा रहें हैं लेकिन अजित पवार का अपना दृष्टिकोण साफ़ है - "इस बार हम ज़्यादा बेहतर परिणाम लाएंगे।" 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं