- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बीएसईबी ) ने सक्षमता परीक्षा 2.0 का परिणाम घोषित कर दिया। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस एग्जाम का परिणाम जारी किया, जिसमें 80,713 शिक्षकों ने हिस्सा लिया था और उनमें से 65,716 शिक्षकों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया। इसका मतलब है की कुल मिलाकर पास परसेंटेज 81.42% रहा।
पास हुए शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी:
सक्षमता परीक्षा 2.0 में पास होने वाले शिक्षक अब बिहार के राज्य कर्मचारी बन जाएंगे। इस परीक्षा का परिणाम काफी अच्छा रहा है, जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के शिक्षक ने अच्छा प्रदर्शन किया। कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों का पास परसेंटेज 81.45%, कक्षा 6 से 8 तक के लिए 81.41% कक्षा 9 से 10 तक 84.20% और कक्षा 11 से 12 के शिक्षकों का पास परसेंटेज 71.4% रहा।
ज्यादा विवरण में जानें:
सक्षमता परीक्षा 2.0 में कुल मिलकर 59 विषयों की परीक्षा ली गयी थी और इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं थी। यह परीक्षा अलग-अलग श्रेणियों में हुआ, जिसमें पहले से पांचवे तक एक विषय था, छठी से आठवीं तक 8 विषय थे और नौवीं से दसवीं तक 19 विषय थे और इग्यारवी से बारहवीं तक 31 विषयों की परीक्षा ली गयी थी।
कैसे देखें अपना परिणाम:
अगर आप अपना परिणाम देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट [ www.bsebsakshamta.com ]
(https://www.bsebsakshamta.com) पर जाएँ. होम पेज पर जाकर "सक्षमता परीक्षा 2.0 रिजल्ट पीडीएफ लिंक" पर क्लिक करें। फिर अपना रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि डालें, ये साडी जानकारियां डालते ही आपका परिणाम पत्र पीडीएफ रूप में स्क्रीन पर दिख जाएगा।
अगला कदम:
सक्षमता परीक्षा चरण की तीसरी परीक्षा 26 से 31 दिसंबर के बीच होगी। इसके लिए सार्वजनिक सुचना 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। साथ ही, एसटीईटी परीक्षा का परिणाम पत्र भी अगले हफ्ते घोषित किया जाएगा।
अगर आपको अपना परिणाम पत्र देखना है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी श्रेणी के हिसाब से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।