- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बेतिया में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नेपाली नागरिक को पकड़ा है, जो अपने साथ भारतीय जाली नोट लेकर आ रहा था। बेतिया पुलिस अधिक्शा डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, कान्हगली थाना पुलिस को यह सफलता मिली है।
बेतिया पुलिस को एक बड़ी जीत हाथ लगी है, जब उन्होंने कान्हगली थाना क्षेत्र से एक नेपाली नागरिक को जेल नोट के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सुचना के आधार पर, कान्हगली थाना पुलिस ने रेलवे हाल्ट के पास लवकुश कुमार सिंह नाम के व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास 500 और 200 रूपीस के कुल 55,600 रुपए के जाली नोट थे।
पकड़ा गया व्यक्ति नेपाल के परशा जिला के मुरली गांव का रहने वाला है। पुलिस को शक है की यह व्यक्ति इन जाली नोट को भारत में घुसाने की कोशिश कर रहा था। अभी इस मामले में कान्हगली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस इस बात का पता लगा रही है की यह जाली नोट कहा से आये और इस गठबंधन में और कौन लोग शामिल हैं।
डॉ.शौर्य सुमन के निर्देश के तहत बेतिया पुलिस ने इस पूरी घंटा की जांच और छापा मरना शुरू कर दिया है। जाली नोट, मादक पदार्थ और अवैद्य शराब के खिलाफ चलाय जा रहे इस विशेष अभियान के दौरान, कान्हगली थाना को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
पुलिस ने पकडे गए नेपाली नागरिक से 55,600 रुपए की रखने वाले 500 और 200 रुपए के जाली नोट को जब्त कर लिया है और इस मामले की तहक़ीक़ात कर रही है।