- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में लड़ाई मजेदार होते जा रही है। ऐसा इसलिए भी हो रहा है कि बिहार में बड़े दल के साथ छोटे दल भी मैदान में उतर गए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने बिहार में 11 और प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है। मायावती की पार्टी ने बिहार में कुछ जगह ऐसे चेहरे को टिकट दिया जो अपने इलाका में काफी लोकप्रिय हैं। इस लिस्ट में जहानाबाद सीट से पूर्व सांसद अरुण कुमार को मैदान में उतारा है।
बक्सर से अनिल कुमार चौधरी, सासाराम से संतोष कुमार, काराकाट से धीरज कुमार सिंह, वैशाली से शंभु कुमार सिंह, मधुबनी से विकास कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से डॉ। विजयेश कुमार, सारण से डॉ. अविनाश कुमार, हाजीपुर से शशि स्वराज, पूर्वी चंपारण से सत्यम यादव और शिवहर से विजेंदर ठाकुर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है।
बता दें कि इससे पहले बीएसपी ने बिहार की 19 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बीएसपी ने बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीएसपी बिहार में बहुत मजबूत स्थिति में भले नहीं है लेकिन देखना होगा कि वैसी सीट जहां से पूर्व सांसद अरुण कुमार जैसे प्रत्याशी बीएसपी से उतरते हैं तो वहां क्या नतीजा निकलता है।
इन प्रत्याशियों के उतरने से बड़ी पार्टियों के वोट कटने की संभावना बन गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उतारे गए प्रत्याशी वहां से जीत हासिल करने में कामयाब होते है या नहीं। उम्मीद है इन चेहरों के देखकर सत्ता पक्ष के वोट कटने का डर आ गया होगा।