- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
Lok Sabha Election 2024 के लिए बिहार में राजद के खाते में 23 सीट गई है। जिसमें 22 के नामों ऐलान पहले ही कर दिया गया था। सिवान सीट पर राजद ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। उम्मीद थी राजद शहाबुद्दीन की पत्नी को मना लेगी लेकिन ऐसा करने में कामयाब नहीं रही। जिसके बाद इस सीट पर अवध बिहारी चौधरी को उतारा है। बीते रात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कद्दावर नेता अवध बिहारी चौधरी को अपना सिंबल दे दिया और अब राजद ने 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
सिवान की सीट में बिहार में हॉट सीटों में एक मानी जा रही है। यहां अवध बिहारी चौधरी का सामना मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से होगा। हिना पिछले तीन टर्म से राजद के लिए चुनाव लड़ते आ रही है। लेकिन इस बार हिना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी है। ऐसा में राजद का सीधा टक्कर हिना शहाब से हो सकता है। क्योंकि इलाके में हिना की अच्छी पकड़ है।
अवध बिहारी चौधरी को मिला टिकट
टिकट मिलने के बाद अवध बिहारी चौधरी ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ मुझे सिवान लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारा है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदों पर पूर्ण रूप से खड़ा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे अपने लोगों पर पूर्ण विश्वास है। वो लोग अपने सेवक को लोकसभा भेजकर सिवान के विकास की रुकी हुई गाड़ी को रफ्तार में लाएंगे।