- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार में 15 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल का रेट जारी कर दिया गया है। अपडेटेड लिस्ट के अनुसार बिहार में पेट्रोल 9 पैसे और डीजल के रेट में 8 पैसे की कमी हुई है। जिसके मुताबिक बिहार में पेट्रोल के दाम 107.12 और डीजल के दाम 93.84 रुपए पहुंच गए हैं। वहीं अगर पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल में 50 पैसे और डीजल में 47 पैसे की कमी हुई है। पटना में पेट्रोल ने 105.18 और डीजल 92.04 रुपए हो गए हैं।
तेल कंपनियों द्वारा तेल की कीमत रोजाना जारी की जाती है। तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होता है। वैट के कारण कई शहरों में तेल की कीमत पर कुछ पैसे का अंतर देखने को मिलता है। जून 2017 से एक नई योजना लागू होने की वजह से हर रोज तेल की कीमत जारी की जाती है।
आज क्या है पेट्रोल का रेट: गया-106.55 रुपये, दरभंगा-105.73 रुपये, मुजफ्फरपुर -105.93 रुपये, भागलपुर-106.02, किशनगंज-107.30 रुपये, मधुबनी-106.28, भोजपुर-105.83 रुपये, समस्तीपुर-105.54 रुपये, सिवान-106.56 रुपये, पूर्णिया-106.66 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.69 रुपये, बांका-106.66 रुपये.
जानें डीजल की कीमत: गया-93.32 रुपये, दरभंगा-92.54, मुजफ्फरपुर -92.72 रुपये, भागलपुर-92.81, किशनगंज- 94.00 रुपये, मधुबनी-93.05 रुपये, भोजपुर-92.66 रुपये, समस्तीपुर-92.36 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.41रुपये, वैशाली -92.11 रुपये, औरंगाबाद-93.45 रुपये, बांका-93.41 रुपये.