Monday, December 23, 2024

Lok Sabha Election 2024: मुसलमानों की आरक्षण वाले बयान से देश की राजनीति हुई गरम, सम्राट चौधरी ने लालू यादव को आड़े हाथों लिया


लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद सत्ता पक्ष के लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। लालू यादव ने मुस्लिम आरक्षण की वकालत की। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए। जिसके बाद सियासी पारा एकदम गरम हो गया। लालू यादव के बयान को लेकर बिहार के अलावे अन्य राज्यों की राजनीति भी गरमा गयी  है।

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "वह संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं ये बात जनता समझ गई है।" इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश के मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा' वाले बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "वह इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं।"

लालू यादव के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार

सम्राट चौधरी ने लालू यादव के इस बयान के जवाब में कहा कि लालू यादव ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। इसका हमलोग विरोध करते हैं। गरीब, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलित व सवर्ण के गरीबों का आरक्षण बीजेपी एनडीए कभी खत्म नहीं होने देगी। लालू यादव कितना भी प्रयास करें, मुसलमानों को विशेष आरक्षण कभी नहीं मिलेगा।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं