- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बिहार के पांच सीटों पर मतदान हुआ। तीसरे चरण में बिहार के इन पांच सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक राज्य में 60 फीसदी मतदान हुआ। अररिया में सर्वाधिक 62.80 और सुपौल में 62.40 फीसदी वोट डाले गए। मधेपुरा में 61 प्रतिशत तो खगड़िया में 58.20 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे कम झंझारपुर में 55.50 प्रतिशत वोट पड़े।
इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर
सुपौल में जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत और राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल, मधेपुरा में जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव और राजद प्रत्याशी डॉ. कुमार चंद्रदीप, खगड़िया में लोजपा (रा.) राजेश वर्मा और सीपीआई (एम) के संजय कुमार सिंह, अररिया में भाजपा के प्रदीप सिंह और राजद के शाहनवाज आलम, झंझारपुर में जदयू के रामप्रीत मंडल और वीआईपी के सुमन महासेठ के बीच कड़ी टक्कर हुई।
पिछली बार से 1.22 फीसदी कम हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, पिछले चुनाव 2019 के मुकाबले यह 1.22 फीसदी कम है। 2019 में 61.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि, इसमें अभी बढ़ोतरी की संभावना है। क्योंकि कुछ बूथों पर कतार में लगे वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इन पांचों लोकसभा क्षेत्र में कुल 54 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। इन पांचों सीटों पर कुल 98 लाख 60 हजार 377 वोटर हैं। जिसके लिए कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी जगहों पर मतदान शांति से संपन्न हुआ। कुछ जगह ईवीएम में गड़बडी की शिकायत मिली। वहीं कुछ जगह लोगों ने मतदान का वहिष्कार भी कर दिया था लेकिन समझाने के बाद लोगों ने अपने मत का अधिकार किया।