- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार विधान परिषद के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्य ने शपथ ग्रहन किया। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने आज मंगलवार 7 अप्रैल को निवनिर्वाचित सदस्य को शपथ दिलावाई। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गया।
विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 10 बजे शुरू हो गया। विधानसभा कोटे से निर्वाचित सदस्य ने शपथ ग्रहण कर लिए। विधान परिषद की शपथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू के खालिद अनवर, सैयद फैसल अली, भाजपा की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ उर्मिला ठाकुर, हम के संतोष कुमार सुमन एवं भाकपा माले की शशि यादव ने शपथ लिया।
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर सीएम नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन, संतोष सुमन समेत कई दिग्गज नेताओं का कार्यकाल सोमवार 6 मई को पूरा हो गया है। इनमें नीतीश कुमार, राबड़ी देवी और संतोष सुमन ने आज दोबारा विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली। इन 11 सीटों में से 3 बीजेपी, 3 जेडीयू, 3 आरजेडी, 1 हम और 1 माले के सदस्य ने शपथ लिया।
आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर मतदान हो रहे हैं। उसी बीच 11 विधान परिषद के सदस्य ने शपथ ग्रहण किया। सीएम नीतीश कुमार ने इन क्षेत्रों के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।