Sunday, December 22, 2024

Lok Sabha Election 2024 के बीच बीजेपी को बिहार में लगा झटका, सांसद महबूब अली कैसर हुए आरजेडी में शामिल


सांसद महबूब अली कैसर राजद में शामिल हो गए हैं। उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदस्यता दिलाई। राजद में शामिल होने के बाद लोजपा आर के चीफ चिराग पासवान पर गद्दारी करने का आरोप लगया। 

महबूब अली कैसर ने कहा कि हमने घर वापसी की है। उससे मुझे काफी खुशी है। 17 महीने में तेजस्वी यादव ने लोगों को 5 लाख नौकरी दी। तेजस्वी यादव का मैं बहुत बड़ा फैन हूं। चिराग पासवान ने मेरे साथ गद्दारी की है। जब तक जान रहेगा तब तक राजद की मजबूती के लिए काम करूंगा। 

बता दें कि चौधरी महबूब अली कैसर को राजद ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। चौधरी महबूब अली कैसर पहले भी आरजेडी में रह चुके हैं। वो बाद में लोजपा से खगड़िया के सांसद बने। इस बार भी वो एलजेपी आर के टिकट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन चिराग पासवान ने टिकट नहीं दिया। पार्टी टूटने के बाद महबूब अली कैसर पशुपति नाथ पारस की गुट में शामिल हो गए थे।

लालू यादव पर सीएम नीतीश के निजी हमले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसे मैं आशीर्वाद के रूप में देख रहा हूं. मुद्दे की बात एनडीए नहीं करता। नीतीश कुमार को बीजेपी ने हाईजैक किया हुआ है। देश बचाने की लड़ाई हम लोग जारी रखेंगे। वहीं, अमित शाह के दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसी के बिहार में आने से कोई फर्क नहीं पड़ता।



Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं