- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार में पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार राजेश कुशवाह को दो दिन पहले टिकट मिली थी और आज दो थाने में केस दर्ज हो गया। उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में राजेश कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वीआईपी उम्मीदवार पर बिना अनुमति के रोड शो करने और बड़ी मात्रा में पार्टी का झंडा लगाकर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है।
अरेराज डीएसपी और चकिया डीएसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजेश कुशवाहा ने बिना किसी अनुमति के पार्टी के झंडा के साथ रोड शो किया और चुनाव प्रचार किया। साथ ही कई गाड़ियां भी रोड शो में पार्टी का झंडा लगाकर इसमें शामिल थी।
टिकट मिलने के बाद वीआईपी प्रत्याशी राजेश कुमार शनिवार की सुबह पटना से चले थे, जिनके स्वागत में मेहसी के मंगराही में काफी संख्या में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। वहां से राजेश के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता चकिया, पिपरा, पिपराकोठी, जीवधारा, मोतिहारी, तुरकौलिया, अरेराज संग्रामपुर होते हुए केसरिया अपने घर पहुंचे, जिस दौरान वह अरेराज में सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में उन्होंने पूजा की. उनके समर्थन में काफी समर्थक मौजूद रहे, जिसे लेकर मेहसी और अरेराज थाने में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया है।