- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीमांचल में जनसभा को संबोधित किया। दूसरे फेज में सीमांचल में तीन सीटों पर मतदान होना है। अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की ओर से उतरे जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी का समर्थन किया।
अमित शाह ने कहा कि देश की जनता को ये तय करना है कि अगले पांच साल के लिए देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। पूरे देश में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं। कटिहार वालों को कहने आया हूं कि आप मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो तीर छाप पर वोट दें। आपका एक-एक वोट मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। मुझे उम्मीद है कि बिहार की जनता हमारा साथ देगी और बिहार में 40 में 40 जीत हासिल करेगी।
अमित शाह ने बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा दी गयी राशि और विकास परियोजनाओं का जिक्र किया। कटिहार में बने सड़क प्रोजेक्ट, फ्लाइओवर आदि के बारे में उन्होंने बताया। अमित शाह ने रिवर फ्रंट का भी काम सरकार के खाते में गिनाया।मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया. लालू यादव फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं।
अमित शाह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे पूछते हैं कि राजस्थान और बिहार का कश्मीर से क्या लेना देना है। खरगे जी, आपको मालूम नहीं है कि बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार है। धारा 370 को कांग्रेस व लालू यादव की पार्टी दबाकर बैठी थी जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया।