- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज, सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा। इसके बाद किसी भी तरह की जनसभा या रोड शो की अनुमति नहीं होगी। अब सिर्फ घर-घर अभियान ही किया जा सकेगा। इन सीट्स पर 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। खासकर कुछ सेंसिटिव बूथ्स को छोड़ कर ज़्यादातर बूथ्स पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
संवेदनशील बूथ्स, जो ज्यादातर दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, वहां वोटिंग शाम 4 बजे तक ही होगी। जहाँ-जहाँ शाम 5 बजे तक वोटिंग होने वाली है, उन बूथ्स के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे ख़तम हो जाएंगी और जहाँ 4 बजे तक वोटिंग है वहां चुनाव प्रचार 4 बजे पहले ही थम जाएगी।
"पहले चरण में 683 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला"
इस चरण में 43 विधानसभा सीट्स पर वोटिंग होगी, जिनमें से 6 एससी और 20 एसटी आरक्षित सीट्स हैं, कुल 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहें हैं, जिसमें 334 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। राष्ट्रीय पार्टीज के 87, झारखण्ड के मान्यता प्राप्त पार्टीज के 32 और दुसरे राज्यों की पार्टीज के 42 उम्मीदवार भी इस चरण में मुक़ाबला कर रहें हैं। 188 उम्मीदवार अपंजीकृत क्षेत्रीय पार्टीज से हैं और 73 महिला उम्मीदवार भी चुनाव में हैं, जिसमें 34 स्वतंत्र हैं। पहले चरण में एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी हैं जो हटिया से चुनाव लड़ रहीं हैं- नगमा रानी, एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में।
"मैदान में बड़े नाम: किसके किस्मत का होगा फैसला?"
इस चरण में कई बड़े पोलिटिकल नाम और अनुभवी नेता अपने किस्मत आज़मा रहें हैं, पूर्व चीफ मिनिस्टर चंपई सोरेन सहित, मिनिस्टर रामेश्वर उराँव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरुआ, बैद्यनाथ राम, और दुसरे प्रमुख नेता जैसे सीपी सिंह, केएन त्रिपाठी, गोपाल कृष्णा पतर (राजा पीटर) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ओडिशा के गवर्नर और पूर्व झांखण्ड सीएम रघुवर दास की बहु पूर्णिमा दास, मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता की बहु रश्मि प्रकाश और चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भी चुनाव के दांव पर हैं।
इन विधानसभा सीट्स पर 13 नवंबर को होगा वोटिंग
झारखण्ड के ये 43 सीट पहले चरण में कवर की जा रहीं हैं, जिनमें कोडरमा, बरकथा, बरही, बरकागांव, हज़ारीबाग़, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), और जमशेदपुर पूरब-पश्चिम जैसे क्षेत्र शामिल हैं। बाकि के कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं चाईबासा (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), रांची, हटिआ, खूंटी (एसटी) और पलामू क्षेत्र के कई सीट्स जिसमें डालटनगंज, हुसैनाबाद, और गढ़वा भी शामिल हैं
चुनाव के लिए पूरा माहौल गरम हो चूका है और पहले चरण की ये 43 सीट्स झारखण्ड में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार हैं।