Sunday, December 22, 2024

"छठ महापर्व के बाद अपने घर लौट रहें बिहारी यात्रियों के लिए सौगात, महावीर मंदिर की ओर से निःशुल्क अल्पाहार सेवा अभियान"


छठ महापर्व के पावन अवसर के बाद अब अपने-अपने प्रदेशों में लौटने वाले बिहारवासियों के लिए महावीर मंदिर न्यास एक विशेष सेवा लेकर आया है। 9 नवंबर से पटना जंक्शन पर प्रतिदिन 10,000 निःशुल्क अल्पाहार पैकेट्स बांटे जाएंगे, जिससे घर लौट रहे इन यात्रियों को सफर में कुछ राहत मिल सके।

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि छठ पर्व के बाद लाखों बिहारी देश के विभिन्न हिस्सों में अपने काम पर वापस लौटते हैं। इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है, खासकर पटना जंक्शन पर। महावीर मंदिर की ओर से इन यात्रियों की सेवा के लिए सत्तू से भरी दो खस्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा से युक्त अल्पाहार का पैकेट तैयार किया गया है, जो पूरी तरह बंद डब्बे में होगा। 

नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री की देखरेख में नैवेद्यम के कुशल कारीगरों द्वारा ये पैकेट तैयार किए जाएंगे और प्रतिदिन 10,000 पैकेट्स पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से वितरित किए जाएंगे। यह सेवा खासकर सामान्य श्रेणी और स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए केंद्रित है, जो लंबे सफर पर जा रहे हैं।

महावीर मंदिर न्यास का यह कदम पिछले साल की सफलता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जब इसी प्रकार छठ महापर्व के बाद हजारों यात्रियों को निःशुल्क अल्पाहार की सेवा दी गई थी। इस बार अनुमान है कि 50,000 से अधिक यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा को थोड़ा आसान और सुकून भरा बनाया जा सके। 

महावीर मंदिर न्यास की यह सेवा न केवल धार्मिक भावना को मजबूत करती है, बल्कि बिहार की उस अद्भुत सांस्कृतिक परंपरा को भी प्रदर्शित करती है, जहां एक दूसरे की सहायता और आतिथ्य सत्कार की भावना हमेशा प्रबल रही है।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं