- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
पटना के कंकरबाग कॉलोनी मोड़ पर बिहार के DGP के घर के पास एक ज्वेलरी शोरूम से 50 हज़ार कैश और तकरीबन 3.5 लाख के गहने लूट लिए गए लेकिन अब तक कंकरबाग पुलिस को इस केस में कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पायी है। सोर्सेज के मुताबिक, पटना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को कस्टडी में लिया है, पर अब तक उनसे पूछताछ से कुछ ख़ास नतीजा नहीं निकल पाया है।
इन्वेस्टीगेशन के दौरान, पटना पुलिस की टीम ने बेऊर जेल में बंद दो खतरनाक गैंगस्टर से भी बात की। पुलिस ने उन्हें CCTV फुटेज दिखाई, जिसमें एक का चेहरा साफ़ दिख रहा था। फुटेज दिखने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की, पर कुछ ख़ास क्लू हाथ नहीं लगा। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसे सुलझाने के लिए सिटी एसपी शुभांग मिश्रा की लीडरशिप में एक SIT (विशेष जांच दल) बनायी है, जिसमें SDPO सदर-1 के अलावा कंकरबाग, पत्रकार नगर और चित्रगुप्त नगर के थानेदार और टेक्निकल मिली है। इस लूट के दौरान शोरूम का स्टाफ आकाश कश्यप भी घायल हो गया था।
एस्केप रूट पहले से था प्लांड
जो डिटेल्स सामे आयी हैं, उसके मुताबिक, लूट के बाद चारों लुटेरे शालीमार स्वीट्स, कंकरबाग टेम्पो स्टैंड, मलाही पकरी, 90 फुट और पहाड़ी रूट से बाईपास होते हुए हरनौत की तरफ भाग निकले। कुछ लोगों का कहना है कि यह चार लुटेरे पल्सर और अपाची बाइक पे आये थे, जीने शोरूम के बहार ही पार्क कर दिया था। पुलिस का मानना है की ये लोग हार्डकोर क्रिमिनल्स नहीं हैं, पर प्लान बहुत सावधानी से नणय गया था।
अंदर जाते ही गुंडई शुरू
शोरूम में घुसते ही एक लुटेरे ने पिस्तौल के धमका दिया, जिस से डर के सारे स्टाफ, साथ ही एक महिला स्टाफ, अंदर की तरफ भागने लगे। एक लुटेरे ने काले रंग का शर्ट और एक एयरबैग पहना हुआ था और वह कैश काउंटर पर बैठा स्टाफ आकाश कश्यप को धमकाने लगा, हथियार उसके सर पर तान दिया और मारने की धमकी दी।
दूसरे लुटेरे ने, जो ग्रे शर्ट पहना हुआ था, सारे स्टाफ को कण्ट्रोल में ले लिया। तीसरे लुटेरे ने हरा शर्ट और हेलमेट पहना हुआ था और वह कैश काउंटर से कैश निकालने लगा। चौथा लुटेरे, जो चैकेरेड शर्ट पहना था, काउंटर से थोड़ी दूर गहने इक्कट्ठा करने लगा और सब कुछ बैग में दाल दिया। हर बार, जब वह कोई चीज़ उठाते, वह CCTV कैमरा की तरफ देखते जा रहे थे।
पूरे लूट के दौरान लुटेरे काफी आर्गनाइज्ड दिख रहे थे और CCTV की ओर देखते हुए स्टेप-बय-स्टेप अपना काम करते गए। इंसिडेंट के बाद, चारों ने कुछ देर में शोरूम से एग्जिट किया और बाइक्स पे भाग गए।