Sunday, December 22, 2024

ईडी की कार्रवाई: बंगाल-झारखंड के कई इलाकों में ईडी का शिकंजा, बांग्लादेशी घुसपैठ के मामलों से जुडी जांच तेज


ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मूल मंज़र पर चल रहें 'मनी लॉन्डरिंग' केस की छानबीन के चलते मंगलवार को वेस्ट बंगाल और झारखण्ड के कई हॉटस्पॉट्स पर  रेड की हैं। झारखण्ड और बंगाल के 15 अलग-अलग जगहों पर ईडी के ये एक्शन हुआ, जिसका उद्देश्य घुसपैठ और गैरकानूनी मनी ट्रेल्स को ट्रैक करना है।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया की सितम्बर में PMLA के तहत यह केस रजिस्टर किया गया था, जिसमें झारखंड में बांग्लादेशी औरतों की गैरकानूनी प्रवेश की जांच पड़ताल के दौरान ब्लैक मनी का भेद खुला था।  

प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता झारखंड गवर्नमेंट पर लगातार यह आरोप लगते रहें हैं की वह बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं, जो की राज्य के सुरक्षा और संसाधन पर एक बड़ा खतरा है। 

झारखण्ड में अब चुनाव का भी माहौल है, जिसमें बुधवार को पहले चरण की वोटिंग होगी जिसमें 43 सीट्स कवर होंगी और फिर दूसरे चरण में 38 सीट्स पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। ईडी की यह रेड बिलकुल समय पर रणनीति का हिस्सा है, जो की झारखण्ड पुलिस के एक पहले के रजिस्टर्ड प्राथमिकी (FIR) पर आधारित है, जो रांची बरिअतु पुलिस स्टेशन में जून में दर्ज की गयी थी। 

ऐसे में, चुनाव के इस माहौल में यह घटनाक्रम झारखण्ड की राजनीति को और भी दिलचस्प बना रहें है और साथ ही बहुत से सवाल भी उठा रहें राज्य की सुरक्षा और गैरकानूनी तांता को लेकर। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं