Monday, December 23, 2024

अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी: मंदिर ट्रस्ट के सीए ने किया केस दर्ज, जांच अधिकारियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश


अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ने की धमकी का एक गंभीर केस सामने आया है।  इस मामले में राम मंदिर ट्रस्ट के सीए ने प्राथमिकी ( FIR ) दर्ज कराई है और कोर्ट ने इस जांच पड़ताल को संभल रहे इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय को तालाब किया है।  


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित श्रीराम मंदिर जन्मभूमि को आरडीएक्स से उड़ाने और बाबरी मस्जिद को दोबारा बनाने की धमकी मिली है। कोर्ट ने इस केस की छानबीन कर रहें एस.आई रजनीश कुमार पांडेय को आर्डर दिया है की वो असली केस डायरी और उप दस्तावेजों के साथ 11 नवंबर को कोर्ट में हाज़िर हो। 


यह आर्डर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (III) अशोक कुमार दुबे ने दिया जब वो आरोपी मोहम्मद अमन की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रहें थें, जो इस वक़्त जेल में हैं। 

अभियोग पक्ष  हिसाब से, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मदद डेस्क नंबर पर 22 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे एक उर्दू में लिखा हुआ मैसेज आया। मैसेज में यह धमकी दी गयी थी की राम जन्मभूमि मंदिर को 4000 किलो आरडीएक्स से उड़ा दिया जाएगा। 


ट्रस्ट के सीए, चन्दन कुमार राइ ने इस धमकी के बाद राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोग के खिलाफ प्राथमिकी ( FIR ) दर्ज कराई है। जांच में पता चला की यह धमकी देने वाले का संबंध बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज क्षेत्र से है, जहाँ आरोपी मोहम्मद अमन का नाम सामने आया। 


यह केस अब और भी संवेदनशील हो गया है और कोर्ट ने इसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल के लिए सख्त आर्डर पास किये हैं। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं