Sunday, December 22, 2024

बिहार न्यूज़: "बिहार में बिना एग्जाम और इंटरव्यू के DSP और SDO बनने का सुनेहरा मौका, जानें अप्लाई करने की आखिरी तारीख"


बिहार में अब बिना किसी एग्जाम और इंटरव्यू के आप सीधा SDO और DSP बन सकते हैं। हाँ, यह बिलकुल सच है। बिहार गवर्नमेंट असाधारण एथलीट्स के लिए एक ज़बरदस्त अवसर दिया है जिसमें वो बिना किसी रिटेन एग्जाम के सीधे सरकारी जॉब्स पा सकते हैं। यह सब मुमकिन हो रहा है 'मेदा लाओ, नौकरी पाओ' स्कीम के अंदर, जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को सीधे नियुक्ति मिलेगी। इस स्कीम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भी मांगे गए हैं और इसके आवेदन का लास्ट डेट 5 दिसंबर है।     

कैसे करें अप्लाई ?

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म रिलीज़ किया है। जो खिलाडी इस स्कीम का फ़ायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें अपना आवेदन फॉर्म उस पोर्टल पर भरना होगा। यह प्रक्रिया 'बिहार के उत्क्रिस्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023' के तहत शुरू की गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग के हिसाब से, ये स्कीम बिहार के प्रतिभाशाली खिलाडियों के लिए एक सुनेहरा मौका है, जिसमें वो अपने मैडल के जरिये सरकारी जॉब्स पा सकते हैं।  

क्या है फॉर्म भरने की आयु सीमा ?

इस स्कीम के तहत, बिहार के असली निवासी खिलाडियों को राज्य के अलग-अलग विभागों में स्केल 1 और स्केल 2 के पदों पर सीधे नियुक किया जाएगा। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल होनी चाहिए, लेकिन अधिकतम आयु सीमा की कोई विशिष्ट सीमा नहीं है। अगर आप बिहार के स्थायी निवासी हैं और किसी और राज्य या केंद्र सरकार काम कर रहें हैं तो भी आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। अब तक, 342 खिलाडियों को बिना एग्जाम और इंटरव्यू के सरकारी जॉब्स मिल चुकीं हैं।  

इस स्कीम में क्या है स्पेशल ?

इस स्कीम की सबसे ख़ास बात यह है की खिलाडियों को DSP और SDO जैसे प्रतिष्ठित पदों तक का मौका मिलता है। पिछले साल, इस स्कीम के तहत 71 खिलाडियों को सरकारी जॉब्स मिली थीं। तो अगर आप भी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत चुकें हैं, तो यह स्कीम आपके लिए एक सुनेहरा मौका हो सकता है। 

लास्ट डेट रिमाइंडर  

अगर आपको इस अवसर का लाभ उठाने से चूकना नहीं है तो जल्दी से अपना आवेदन जमा कर दीजिये। इस अवसर का लाभ उठाने की अंतिम तारिख 5 दिसंबर है, तो देर न करें। यह स्कीम न सिर्फ आपके लिए एक कैरियर बनाने के मौका है, बल्कि बिहार के प्रतिभाशाली खिलाडियों के लिए एक नयी सुबह भी है। तो अगर मैडल है आपके पास, तो जॉब भी आपके पास। 

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं