Thursday, January 9, 2025

बिहार न्यूज़: सीवान सहित 6 राज्यों में NIA की बड़ी छापेमारी, अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई


एनआईए ( नेशनल इन्टवेस्टीगेशन एजेंसी ) ने बिहार के सीवान में अलग-अलग जगह पर और देश के 6 अलग राज्यों में एक साथ छापा मरने की कार्रवाई की है, जिसमें अलकायदा से जुड़ा हुआ एक संवेदनशील केस है। यह छापा मरना सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा। इस दौरान, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, त्रिपुरा, असम के अलावा बिहार के भी कई इलाकों में ऑपरेशन किया गया। छापा मारने के दौरान कई मोबाइल फ़ोन्स, टैब्स और कई ज़रूरी दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं, जो अभी जाँच पड़ताल के लिए रखे गए हैं।   

पहली बार 2023 में किया गया था छापा 

यह एक्शन अलकायदा से जुड़े लोगों के खिलाफ ली गयी थी, जो बांग्लादेश के टेररिस्ट मॉडुल से जुड़ें हैं। कुछ समय पहले एनआईए ने इस मॉडुल का पता लगाया था और तब से एनआईए की जान पड़ताल चालू थी। इस केस में पहली बार 2023 में छापा मरना हुआ था, जिसमें कई कट्टर उग्रवादी को हिरासत में लिया गया था। इस केस में 5 मुख्य आरोपी पर चार्ज शीट भी फाइल की जा चुकी है, जिसमें से 4 बांग्लादेश के हैं और एक भारतीय नागरिक है। 

फौजी फंडिंग और भर्ती में शामिल थे 

एनआईए की जांच पड़ताल में यह बात सामने आयी थी की यह लोग अपनी असली पहचान छुपाकर और नकली दस्तावेज़ बनाकर यहाँ आये थे। यह लोग यहाँ के जवानो को अलकायदा से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें फण्ड भी जमा करने का काम कर रहे थे। इनके जुड़ाव काफी गहरे थे और यह यहाँ के स्थानीय युवा के बैंक खाते का इस्तेमाल करके पैसा ट्रांसफर भी कर रहे थे।  

यह पूरा केस अलकायदा के गैरकानूनी ऑपरेशन्स को अनावृत करने की तरफ एक और बड़ा कदम है, जिसमें एनआईए अभी भी जांच पड़ताल कर रही है।  


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं