Sunday, December 22, 2024

हेमंत सोरेन शपथ समारोह: झारखंड की सियासत में नए दौर की शुरुआत, बीजेपी को लगा जबरदस्त झटका


हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो ) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81-सदस्य सभा में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 56 सीटों पर कब्जा जमा लिया, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सिर्फ 24 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। अगले कुछ दिनों में हेमंत सोरेन अपने नए मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। 

28 नवंबर को शपथ का महा समारोह 

हेमंत सोरेन 28 नवंबर, गुरुवार के दिन रांची के मोराबादी मैदान में एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यह उनका चौथा कार्यकाल होगा, जो झारखंड की सियासत में एक मिसाल बनेगा। शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 होगा जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाएंगे। 

मंत्रिमंडल की शपथ अभी बाकी है 

इस बार हेमंत सोरेन सिर्फ सीएम की शपथ लेंगे और उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य शपथ नहीं लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, गृहमुल परिक्षण के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। इस वजह से राष्ट्रीय जनता दाल (आरजेडी ) के किसी भी विधायक को तुरंत विधायक बनने का मौका नहीं मिलेगा। 

राजद और मंत्रिमंडल में तनाव ?

तेजश्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी ने झारखंड में 6 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से 4 पर जीत दर्ज की गयी। अब देवघर के विधायक सुरेश पासवान और गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव के बीच एक को विधायक बनाया जा सकता है। लेकिन, रिपोर्टों के मुताबिक, तेजश्वी ने 2 मंत्री पद की मांग की है जबकि हेमंत सोरेन सिर्फ एक सीट देने के लिए तैयार हैं। इस वजह से दोनों दलों के बीच मंत्रिमंडल बनाने को लेकर तनाव बना हुआ है। 

मंत्रिमंडल का अगला चरण 

अगले कुछ दिनों में हेमंत अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे जिसमें कम से कम 10 लोग शामिल होंगे। कौन सी पार्टी के कितने नेता विधायक बनेगे, इसका फैसला सीएम की शपथ के बाद इंडिया अलायन्स की बैठक में किया जाएगा। 

वीवीआईपी मेहमानो को मेला 

शपथ ग्रहण में इंडिया अलायन्स के शीर्ष नेताओं के साथ कई बड़े मंच के लोग शामिल होंगे। हेमंत सोरेन ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें भी आमंत्रित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गाँधी, ममता बनर्जी, अरविन्द केजरीवाल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और तेजश्वी यादव जैसे बड़े नेता भी शानदार समारोह में शामिल होंगे। 

बीजेपी के लिए करारा झटका 

हेमंत सोरेन ने कहा, "समारोह सिर्फ एक शपथ ग्रहण नहीं है बल्कि झारखण्ड की जनता के सपनो का नया सफर शुरू होने की मिसाल है।" झारखण्ड में बीजेपी के लिए यह चुनाव निराशा भरा रहा जिसमें एनडीए सिर्फ 24 सीटों तक सिमट गया। दूसरी तरफ झामुमों गठबंधन ने जबरदस्त जीत दर्ज की जो राज्य की राजनीति में नए दौर की शुरुआत करने वाला है।  

झारखण्ड की सियासत का यह नया पैगाम राज्य के लिए नए बदलावों का संकेत है। हेमंत सोरेन और उनके गठबंधन की यह जीत राज्य की दसा और दिशा को नए रूप से बदलने के लिए तैयार है। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं