- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में 470 कैंडिडेट्स ने अपनी काबिलियत साबित की है।
टॉपर्स की लिस्ट में कौन है शामिल?
इस बार टॉपर बने हैं "उज्जवल कुमार", जिन्होंने पहले स्थान पर बाजी मारी है। "सर्वेश कुमार" दूसरे और "शिवम तिवारी" तीसरे स्थान पर रहे।
टॉप-10 की दिलचस्प लिस्ट:
- पवन कुमार: (4th)
- विनीत आनंद: (5th)
- क्रांति कुमारी: (6th)
- संदीप कुमार सिंह: (7th)
- रंजन भारती: (8th)
- चंदन कुमार: (9th)
- नीरज कुमार: (10th)
किन पदों पर हुआ चयन?
- राजस्व और शिक्षा सेवा: 361 कैंडिडेट्स
- सीडीपीओ: 10 उम्मीदवार
- वित्तीय प्रशासनिक सेवा और समकक्ष पद: 98 कैंडिडेट्स
- पुलिस उपाधीक्षक परिचालन और तकनीकी पद: 1 कैंडिडेट
बीपीएससी की यह परीक्षा क्यों खास है?
इस परीक्षा में सफलता पाना हर उम्मीदवार का सपना होता है, और 69वीं संयुक्त परीक्षा में कैंडिडेट्स ने अपने प्रदर्शन से नया मानदंड स्थापित किया है। उज्जवल कुमार का नाम इस बार हर जगह चर्चा में है।
अब देखना होगा कि ये होनहार कैंडिडेट्स बिहार की प्रशासनिक सेवाओं को कैसे नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं!