- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार में बीपीएससी शिक्षक की सैलरी को लेकर केके पाठक ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने शिक्षकों के वेतन के लेकर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी को 1 से 5 तारीख तक वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद करीब छह लाख शिक्षकों को हर महीने की पहली तारीख को वेतन मिल जाएगा।
वेतन से जुड़ी समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि हर महीना के पहली तारीख को शिक्षकों के वेतन का भुगतान हर हाल में कर दिया जाए अन्यथा की स्थिति में जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
केके पाठक ने कहा कि शिक्षकों के वेतन विपत्र को हर हाल में 25 तारीख तक जिला में मंगवा लिया जाए और 29 से 30 तारीख तक सभी शिक्षकों के वेतन हेतु एडवाइज को बैंक में जमा कर दिया जाए, ताकि हर महीना के पहले तारीख को शिक्षकों का वेतन आसानी पूर्वक भुगतान हो सके ।
अगर इस निर्देश का पालन पूर्ण रूप से किया गया तब शिक्षकों को सैलरी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सभी शिक्षकों की सैलरी पहली तारीख को ही अकाउंट में आ जाएगी। उम्मीद है केके पाठक के इस फैसले का असर होगा और शिक्षकों को एक तारीख को वेतन मिल जाएगा। जिसके लिए शिक्षकों को कई-कई महीने इंतजार करना पड़ता था।