लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बहू राजश्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एक चक्की चलाते नजर आ रही है। ये वीडियो शनिवार 27 अप्रैल का है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडियो पर तेजस्वी यादव की पत्नी वीडियो डालने के बाद लिखा- मां और पत्नी घरेलू कामकाज संग- संग। रविवार को इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। इसमें छोटी बहू राजश्री अपनी सास राबड़ी देवी के साथ चक्की (जांता) पीसना सीख रही हैं। इसमें दोनों अनाज पीस रही हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों चना पीस कर सत्तू बना रही हैं।
राजनीतिक पंडितों का कहना है कि लालू प्रसाद, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को सत्तू काफी पसंद है। लालू और तेजस्वी को कई बार सत्तू की चर्चा चुनावी सभा में भी कर चुके हैं। ऐसे में चक्की पीसने का वीडियो डालकर तेजस्वी जनता को बताना चाहते हैं ने आज भी लालू परिवार पुराने परंपरा और गांव से जुड़ा है। जैसे गांव में लोग चक्की पीसकर सत्तू तैयार करते हैं, वैसे ही लालू परिवार भी सत्तू तैयार करता है।
इससे कुछ दिन पहले पहले तेजस्वी यादव दाल-भात खाते दिखे थे। उस समय भी यह मैसेज देने की कोशिश की गई थी कि जैसे आम आदमी अपने घरों में दाल-भात खाते हैं वैसे ही तेजस्वी भी अपने घर में खाना खाते हैं। गांव से आज भी उनका परिवार आज भी जुड़ा हुआ है।