Monday, December 23, 2024

Bihar Inter Compartmental Exam 2024 : कल 29 अप्रैल से शुरू होगी कंपार्टमेंटल की परीक्षा , नवादा में बनाया गया सेंटर


Bihar Inter Compartmental Exam 2024: बिहार में इंटरमीडिएट की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेशानुसार सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित होगा। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।

परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय गेट पर फ्रिस्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला पुलिसकर्मी/महिला वीक्षक/महिला केन्द्राधीक्षक/कर्मी ही करेंगी। 

परीक्षा कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी और वीक्षक को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच और मैग्नेटिक वॉच आदि लेकर नहीं जाना है। इसका अनुपालन केन्द्राधीक्षक दृढ़ता से सुनिश्चित करेंगे। 

नवादा में दो स्कूल को बनाया गया सेंटर

नवादा के कन्या इंटर विद्यालय और प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोनों केंद्रों पर सशस्त्र लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गश्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सुपर जोनल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। 

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं