Monday, December 23, 2024

बिहार शिक्षक न्यूज़: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान: 2025 में शिक्षकों को मिलेंगी 72 छुट्टियां, तीज से छठ तक सबकी खुशी दोगुनी


बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। खास बात यह है कि अगले साल शिक्षकों को कुल 72 छुट्टियां मिलेंगी। तीज, जीवित्पुत्रिका, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर मिलने वाली छुट्टियों को देखकर शिक्षकों का उत्साह सातवें आसमान पर है।  

टीचर्स के लिए राहतभरी खबर

शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने छुट्टियों का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया गया है। पहले जहां दशहरा में सिर्फ एक दिन की छुट्टी मिलती थी, अब इसे बढ़ाकर 5 दिन कर दिया गया है। दीपावली और छठ के बीच शिक्षकों को पूरे 10 दिन का ब्रेक मिलेगा। दिसंबर में शीतकालीन अवकाश का भी पूरा ध्यान रखा गया है।  

72 छुट्टियों का कैलेंडर जारी

शिक्षा विभाग ने 6 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए छुट्टियों का कैलेंडर तैयार किया है। तीज, छठ और अन्य पर्व-त्योहारों पर छुट्टियां सुनिश्चित की गई हैं, जो पहले विवाद का कारण बनती थीं। इस कदम से शिक्षकों में गहरा संतोष और खुशी है।  

चुनाव से पहले शिक्षकों की नाराजगी खत्म

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने शिक्षकों की नाराजगी दूर करने का शानदार प्लान बनाया है। करीब 6 लाख शिक्षक इस फैसले से प्रभावित होंगे और इसका सकारात्मक असर सरकार की छवि पर पड़ेगा।  

दशहरा से छठ तक होगा त्योहारों का जश्न

त्योहारों का सीजन अब और खास हो गया है। दशहरा में 5 दिनों की छुट्टी, तीज और जीवित्पुत्रिका पर छुट्टी, और दीपावली से लेकर छठ तक 10 दिनों का ब्रेक... यह कैलेंडर शिक्षकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।  

क्या कहते हैं शिक्षक?

जारी कैलेंडर को देखकर शिक्षकों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी है। पहले जहां छुट्टियों को लेकर विरोध और आंदोलन की नौबत आती थी, अब ऐसा लगता है कि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है।  

तो, 2025 का यह छुट्टियों वाला कैलेंडर बिहार के शिक्षकों के लिए खुशियों का नया पिटारा बन गया है। अब देखना यह है कि इस फैसले का सरकार को विधानसभा चुनाव में कितना फायदा मिलता है!

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं