Monday, December 23, 2024

बिहार क्राइम न्यूज: आईएएस संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, पत्नियों से पूछताछ के आदेश


आईएएस संजीव हंस और राजद के पूर्व एमएलए गुलाब यादव के खिलाफ कई गंभीर आरोप लग चुकें हैं और अब इनकी मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। इन दोनों पर मूल रूप से मनी लॉन्डरिंग ( काला धन को दफेद करना ) का सबसे बड़ा आरोप है। दोनों ने कई कंपनियों को अवैद्य फायदा दिलाने के लिए अवैध सौदे किये जिसके बदले उन्हें करोड़ों का फायदा हुआ। 

अब प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने संजीव हंस की पत्नी मोना हंस और गुलाब यादव की पत्नी अम्बिका गुलाब यादव को भी समन भेज दिया है। समन में कहा गया है की ईडी उनकी पत्नियों से उनके पति के द्वारा बनायीं गयी संपत्ति के बारे में पूछताछ करेगी। मतलब, दोनों से यह जानकारी ली जाएगी की इन्होने कैसे और कहाँ कहाँ अपनी संपत्ति बनायीं। 

पहले भी दोनों का नाम भ्रष्टाचार के मामलों में आया था। उसके बाद ईडी ने इनकी जांच शुरू की थी और 18 अक्टूबर को संजीव हंस और गुलाब यादव को पटना और दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले चार महीने तक मनी लॉन्डरिंग की जांच चल रही थी और ईडी ने कई जगह पर छापे मारते हुए सबूत भी इकठ्ठा किया। 

आज तक जो निष्कर्ष निकली हैं, उनके मुताबिक, इनके पास 90 लाख रूपए और 13 किलो चांदी की सिल्ली भी मिली थी। साथ ही, कई बेनामी सम्पत्तियों के दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य भी पता चले हैं। संजीव हंस जो 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, पंजाब के रहने वाले हैं और उनके पिता भी एक आईएएस अधिकारी थें। 

यह मामला और भी गंभीर होता जा रहा है और देखना यह होगा की आगे चलकर यह जाँच पड़ताल किस दिशा में जाता है। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं