- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार के स्वतंत्र एमपी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकियों के सिलसिले में नया ट्विस्ट आ गया है। उन्होंने पहले यह दावा किया था कि उन्हें देश-विदेश से लगातार 22 धमकियाँ मिल रही हैं और वह बार-बार यह भी कह रहे थे की उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गनग से धमकी मिल रही है। लेकिन अब बिहार पुलिस ने इस धमकी का सच सामने ला दिया है और पता चला है की इस धमकी के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई हाथ था।
पूर्णिया से चुने गए पप्पू यादव को धमकी देने का खेल उनके अपने ही करीबी लोगों ने रचा था। भोजपुर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के दौरान पता चला की यह धमकियाँ उनके अपने लोगों ने इस लिए दी थी, ताकि उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने का दबाव बना सकें। पप्पू यादव के साथियों ने ही उस व्यक्ति को पैसे दिए थे, जिससे यह धमकियाँ मिल रही थी।
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने यह भी पुष्टि किया की यह पूरा धमकी की मामला एक षड़यंत्र का हिस्सा था जो उनके करीबी लोगों ने पप्पू यादव को ज्यादा सुरक्षा दिलवाने के लिए बनायीं थी। इस मामले में रामबाबु यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिसे 2 लाख रुपये दिए गए थे। रामबाबु ने कबूल किया की इस षड़यंत्र का असली मकसद उनकी सुरक्षा को लेकर पैसे लेना था।
पप्पू यादव ने यह भी कहा था की उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल रही है जिसके बाद उन्होंने अपने लिए एक बुलेटप्रूफ कार भी ली थी जो उनके दोस्तों ने उन्हें उपहार की थी। यह कार टोयोटा लैंड क्रूजर 200 थी जो रॉकेट लॉन्चर से भी बच सकती थी। लेकिन पुलिस ने यह सफाई दी है की इस धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई सम्बन्ध नहीं था और यह सब कुछ उनके अपने लोगों का किया धरा था।
पप्पू यादव ने पहले यह कहा था कि उन्हें कई बार फ़ोन कॉल्स और ऑडियो-वीडियो के जरिये धमकी मिल रही है और उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ने की मांग की थी। यह पूरा मामला एक प्लान के तहत उन्हें ज्यादा सुरक्षा दिलवाने के लिए बनाया गया था।