Sunday, December 22, 2024

बिहार न्यूज: तेजस्वी ने बिहार विधानसभा में राजद विधायकों को दी ताकतवर क्लास, नीतीश सरकार को घेरने के लिए तैयार किया मास्टर प्लान


बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों के साथ एक जबरदस्त रणनीतिक बैठक की। ये बैठक बिहार विधानसभा की लाइब्रेरी में हुई, जहां तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरने का पूरा प्लान तैयार किया। 

दरअसल, बिहार विधानमंडल का पांच दिनी शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन की कार्यवाही महज 22 मिनट में खत्म हो गई, क्योंकि सत्र के पहले दिन एनडीए के चार नवनिर्वाचित विधायकों (तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज) ने शपथ ली। हालांकि, तरारी से विधायक बने विशाल प्रशांत सदन नहीं पहुंचे, जिससे उनका शपथ ग्रहण नहीं हो सका। 

सत्र खत्म होते ही तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने नीतीश सरकार को घेरने के लिए पूरा रोडमैप तैयार किया। तेजस्वी ने बैठक के बाद विधायकों से पूछा, “क्या आप सब तैयार हैं?” और सभी ने एकजुट होकर “हम सब तैयार हैं” कहकर जवाब दिया। 

बैठक के बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर भी जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने जदयू को 'तीन नंबर वाली पार्टी' करार देते हुए कहा कि इनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। बिहार की राजनीति में ये बयान चर्चा का विषय बन गए हैं, और अब सबकी नजरें इस सत्र पर हैं, जहां तेजस्वी सरकार के खिलाफ विपक्षी हमला बोलने वाला है।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं