Monday, December 23, 2024

बिहार न्यूज़: 'लालू यादव का दावा, अगले साल बिहार चुनाव में लहराएगा राजद, छेड़छाड़ का आरोप बना मुद्दा'


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत गरम है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने एक बड़े बयान में दावा किया है कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरी बहुमत के साथ जीतेंगी। 

जब उनसे सीएम नीतीश कुमार के बारे में सवाल पूछा गया तो लालू यादव ने एक तीखी लेकिन मज़ेदार टिप्पणी की और कहा- "उनको देखा है और देखते रहेंगे।" यह जवाब एक बार फिर से बिहार सियासत में गर्माहट बढ़ा रहा है।  

ईवीएम पर सवाल, बैलेट पेपर की बात 

विपक्षी दलें लगातार ईवीएम ( इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ) पर सवाल उठा रही हैं और बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग कर रही हैं। जब इस सवाल पर लालू यादव से उनके राय पूछी गयी तो उन्होंने कहा, "बिलकुल बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। ईवीएम का इस्तेमाल सही नहीं लगता।"

लालू यादव के बयान ने न सिर्फ आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा है बल्कि चुनावी राजनीति में एक नयी चर्चा शुरू कर दी है। क्या बैलेट पेपर वापस चुनाव का हिस्सा बनेगा ? क्या आरजेडी अपने दावे के मुताबिक सत्ता में लौटेगी ? अगले साल का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।  


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं