- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
आज का दिन देश के सियासत के लिए ज़बरदस्त होने वाला है। 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीट्स और 2 लोक सभा सीट्स के उपचुनाव के परिणाम का इंतज़ार खत्म होने को है। बिहार के बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट्स और केरला की मशहूर वायनाड लोक सभा सीट पर किसका राज चलेगा इसका पता अब कुछ ही देर में चलेगा।
बिहार में राजनीतिक हंगामा
बिहार के चार विधानसभा सीट्स पर युद्ध जारी है, जहां बीजेपी और राजद का सीधा टक्कर है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी और एसपी अपना-अपना डैम दिखा रहें हैं और केरला की वायनाड सीट पर सबकी नज़र है। क्या प्रियंका गाँधी अपने भाई राहुल गन्दी का 'राजनीतिक किले' को बचा पाएंगी ? या बीजेपी यहां भी बाजी मार लेगी ?
झारखण्ड: होगा 'सोरेन बनाम एनडीए
झारखण्ड में अब तक हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है, लेकिन क्या यह सिलसिला जारी रहेगा ? या बीजेपी अपनी पहली पसंद के साथ वापस आएगी ? 81 सीटों वाली झारखण्ड विधानसभा में भारत गठबंधन और एनडीए के बीच कड़क टक्कर है। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए दोनों शिविरों ने जान लगा दी थी, अब देखते हैं हैं किसकी चाल काम आयी।
महाराष्ट्र में महा-मुकाबला
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर महायुति और एमवीए के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता है। महायुति ( बीजेपी, शिव सेना और एनसीपी अजित पवार गठबंधन ) और महा विकास अघाड़ी ( कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार और शिव सेना यूटीबी ) अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। जनता किसपर भरोसा करती है ? ताज किसके सर सजता है ? जवाब अब कुछ घंटों में मिल जाएगा।
सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना
सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो गयी है। पहले पोस्टल बललॉटस की गिनती चल रही है और फिर ईवीएम वोट्स का नंबर आएगा। बिहार के रामगढ सीट की गिनती 11 राउंड्स में होगी और रात तक पता चल जाएगा की कौन चैंपियन बनेगा। वहां पर 28 टेबलों पर गिनती हो रही है- पहली बार इतना बड़ा प्रबंध हुआ है।
होगी राजनीतिक हंगामा ?
राजनीतिक हवाओं में खिंचाव है और अनुमान का बाजार भी गर्म है। क्या झारखण्ड में हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी बचा पाएंगे ? क्या महाराष्ट्र में महायुति फिर से राज करेगी या एमवीए अपना जादू चलाएगी ? बिहार और उत्तर प्रदेश के परिणाम किस गठबंधन को ऊपर ले जायेंगे ?
सबसे बड़ा सवाल: किसके सर सजेगा जीत का ताज ?
राजनीति के मैदान में आज का दिन मजेदार होगा। हर सीट के परिणाम पर जनता और नेता की धड़कने तेज हो रही हैं। कुछ ही घंटों में फैसला हो जाएगा की किसने जनता का दिल जीता और किसने कुर्सी। ताज़ा जानकारियों के लिए बने रहिये।