Monday, December 23, 2024

Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप का लोकसभा चुनाव से यू-टर्न, नहीं लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी में हुए शामिल


बिहार में सियासी खेल लगातार जारी है। ऐसे में यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने भाजपा ज्वॉइन कर ली है। वह अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में मनोज तिवारी और संजय मयूख के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। 

मनीष कश्यप पश्चिमी चंपारण से चुनाव का प्रचार भी शुरू कर दिया था। वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे। लेकिन चुनाव से पहले ही बीजेपी ने मनीष कश्यप को अपने पाले में शामिल करके अपना वोट प्रतिशत बढ़ा लिया। मनीष कश्यप पहले भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके है। चनपटिया विधानसभा से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। 

बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है। भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।

यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है। मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं। हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं