- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
पहले फेज में स्टार प्रचारक रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे फेज के चुनाव के लिए बिहार नहीं आएंगे। दूसरा फेज का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। इसी दिन पीएम मोदी दरभंगा और अररिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार में अभी तक पीएम मोदी 7 जनसभाएं कर चुके हैं।
26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं बांका संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। किशनगंज छोड़कर बाकी चार लोकसभा क्षेत्र पर जदयू का कब्जा है। ऐसे में अररिया में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा से सीमांचल की तीन सीट किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार में राजग के पक्ष में माहौल बनेगा।
इसके साथ प्रधानमंत्री बिहार में गिरते मतदान प्रतिशत को लेकर मतदाताओं से अपील भी करेंगे। पीएम मोदी मतदाताओं से जलपान से पहले मतदान की अपील करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी विपक्ष पर निशाना साधने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही साथ भाजपा कैसे देश में सबसे ज्यादा शांति के साथ तरक्की वाला भारत गढ़ रही गिनाकर मतदाताओं में संदेश देने के साथ उत्साह भर सकते हैं।
सीमांचल में बढ़ते सामाजिक असंतुलन, घुसपैठ एवं अन्य स्थानीय मुद्दों की ओर भी जनता जनार्दन का ध्यान आकृष्ट करेंगे। इसमें सबसे अहम मुद्दा घुसपैठ एवं लोगों के पलायन को रोकना होगा।