Sunday, December 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी पर बरसे लालू यादव, कहा- मोदी की गारंटी माइक से शुरू होकर माइक पर ही होती है खत्म


लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव भी फॉर्म में आ गए हैं। लालू यादव ने मोदी की गारंटी पर सवाल खड़े कर दिए। लालू यादव ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की कोई वेल्यू नहीं है। तंज कसते हुए लालू यादव ने लिखा है कि मोदी की गारंटी मंच के माइक से शुरू होती है और वहीं पर खत्म हो जाती है। लालू यादव ने यह ट्वीट तब किया जब बिहार में कल 19 अप्रैल को चार सीटों पर चुनाव होना है। 

लालू यादव ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी को तंज कसा है। लालू ने कहा, "अब मोदी की बातों का कोई मतलब नहीं है, मोदी की गारंटी मंच पर रखे उस माइक पर शुरू होती है और माइक से हटते ही खत्म हो जाती है। मोदी के भाषण जितनी ही अवधि मोदी की गारंटी की है।"

देश की 140 करोड़ जनता गवाह है, इस सरकार ने पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ झूठ परोसा है। पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ जुमला दिया है। पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ छल परोसा है। पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ फ़रेब परोसा है। पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ धोखा परोसा है। पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ प्रपंच परोसा है। पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ नाटक परोसा है। पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ ड्रामा परोसा है। 

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं