Sunday, December 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: बिहार में चार सीटों पर हुई वोटिंग, औसतन रहा वोटिंग प्रतिशत, औरंगाबाद में हुआ 50 फीसदी मतदान


बिहार में चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई। जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा की लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। बिहार की चार सीटों पर चुनाव के लिए कुल 7903 मतदान केंद्र बनाए गए। हले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है. उनका मुकाबला पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत से हो रहा है। पिछली बार सभी चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हुई थी। 

चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक की वोटिंग प्रतिशत जारी करते हुए बताया कि बिहार में 46.32 प्रतिशत वोटिंग हुई। औरंगाबाद में 49.95 फीसदी मतदान हुआ। गया में 48.54 प्रतिशत वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक जमुई में 47.09 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, नवादा में 40.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 4 बजे तक ही वोटिंग हुई। गया लोकसभा क्षेत्र के शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गुरूआ, इमामगंज, टिकारी में 4 बजे तक हुई वोटिंग। नवादा के रजौली और गोविंदपुर, जमुई के तारापुर, झाझा, चकाई और सिकंदरा, औरंगाबाद के कुटुम्बा और रफीगंज में भी 4 बजे तक वोटिंग हुई। 

जानें चार सीटों पर कौन है आमने-सामने 

जमुई में जहां चिराग पासवान की पार्टी से उनके जीजा अरुण भारती तो उनके सामने आरजेडी से अर्चना रविदास हैं। गया में एनडीए की तरफ से जीतन राम मांझी तो उनके खिलाफ आरजेडी के कुमार सर्वजीत हैं। इसके अलावा, नवादा से भाजपा के विवेक ठाकुर तो आरजेडी के श्रवण कुशवाहा मैदान में हैं। वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव भी यहां से ताल ठोक रहे हैं। औरंगाबाद की बात करें तो यहां से बीजेपी के सुशील सिंह और लालू यादव के अभय कुशवाहा आमने सामने रहे। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं