- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर मतदान का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है। 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवार अपने चुनावी प्रचार में पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। लेकिन इस बार, चुनावी उम्मीदवारों की दौलत और उनके महंगे शौकों की भी चर्चा हो रही है। चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्रों से पता चला है कि उम्मीदवारों की पहली पसंद टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी है, इसके बाद महिंद्रा की स्कार्पियो का नाम आता है।
उम्मीदवारों की कारों का काफिला
घनवार सीट से भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पास वोल्वो कार है, जिसकी कीमत लगभग 52 लाख रुपये है। वहीं, बनवार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के पास महंगी गाड़ियों का शानदार काफिला है, जिसमें 70 लाख की रेंज रोवर, 27 लाख की फॉर्च्यूनर और 19 लाख की इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।
हजारीबाग से कांग्रेस के प्रत्याशी मुन्ना सिंह के पास भी दो फॉर्च्यूनर और एक स्कार्पियो है। हटिया से कांग्रेस के अजय नाथ शहदेव के पास भी एक फॉर्च्यूनर और महिंद्रा की धार मौजूद है।
मंत्री भी नहीं पीछे
राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्रियों में भी महंगी SUVs का शौक देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास फोर्ड एंडेवर है, जबकि मंत्री दीपक बिरुवा के पास फॉर्च्यूनर और स्कार्पियो जैसी गाड़ियाँ हैं।
सीएम सोरेन का अनोखा सफर
दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास महज 60 हजार की कार है। वहीं, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 32 लाख की फोर्स अर्बनिया है, जो उनकी गाड़ियों की सूची में एक चमकदार जोड़ है।
महंगी बाइकों का शौक
महंगी गाड़ियों के साथ-साथ, कुछ उम्मीदवार महंगी बाइकों के भी शौकीन हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार के पास 5.35 लाख की हार्ले डेविडसन है, जबकि मंत्री हफीजुल हसन के पास भी कुछ महंगी बाइक्स हैं।
अंतिम नोट
इन सभी महंगी गाड़ियों के पीछे सिर्फ दौलत ही नहीं, बल्कि चुनाव में सफलता की एक रणनीति भी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये उम्मीदवार अपने दौलत के इस शौक को चुनावी मैदान में किस तरह भुनाते हैं। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे, और तब यह स्पष्ट होगा कि कौन सी गाड़ी ने किस उम्मीदवार को जीत दिलाई।