Sunday, December 22, 2024

ग्रेटर नॉएडा वेस्टवासियों के लिए खुशखबरी: जनवरी महीने से मिलने लगेगा गंगाजल, अथॉरिटी ने शुरू किया सप्लाई का प्लान


ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में रहने वालों  एक बड़ी खबर है। दिसंबर के आखिर तक यहाँ गंगाजल पाइपलाइन का काम पूरा हो जाएगा और जनवरी में सप्लाई भी शुरू हो जाएगी। ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी ने इस प्रोजेक्ट पर तेज़ी से काम करते हुए जनवरी तक गंगाजल पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है। यहाँ के लोगों को पीने के पानी की परेशानी से अब बड़ी रहत मिलने वाली है। 

130 मीटर रोड पर मास्टर यूजीआर का काम पूरा 

ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी ने पानी की सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए 130 मीटर रोड के पास मास्टर यूजीआर ( अंडरग्राउंड रिजर्वायर ) का काम भी पूरा कर दिया है। ये यूजीआर 262 लाख लिटर्स पानी स्टोर करने की क्षमता रखता है, जिससे यहाँ के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी की सप्लाई में कोई दिक्कत न आये।   

सेक्टर 2 और सेक्टर 3 में शुरू हुआ नए यूजीआर का काम 

इसके साथ ही, सेक्टर 2 और सेक्टर 3 में भी नए यूजीआर का काम शुरू है। इनमें से सेक्टर 2 का यूजीआर 60 लाख लिटर्स और सेक्टर 3 का यूजीआर 30 लाख लिटर पानी स्टोर करने की क्षमता रखता है।  अथॉरिटी का कहना है की अगले दो महीनों में इनका काम भी पूरा हो जाएगा।  

85 क्यूसेक गंगाजल प्रोजेक्ट से होगी पुरे शहर में सप्लाई 

ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी का लक्ष्य है की 85 क्यूसेक गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत पूरे शहर में पानी की सप्लाई को मजबूत बनाया जाए। ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में पानी के सप्लाई नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए हर जगह पर पिपलिनेस बिछाई जा रहीं हैं और गंगाजल की निर्बंध सप्लाई के लिए सिस्टम को और भरोसेमंद बनाया जा रहा है। 

मास्टर यूजीआर से मिलेगी सभी यूजीआर को सप्लाई 

130 मीटर रोड पर बनाये गए मास्टर यूजीआर का काम भी तेज़ी से ख़तम हो चूका है। यहाँ से दूसरे यूजीआर को पानी सप्लाई किया जाएगा, जो पूरे शहर में गंगाजल की सुरक्षित और सुचारु ढंग से सप्लाई का काम करेगा। 

गौर सिटी तक पहुंचा गंगाजल 

आखिरी बिंदु गौर सिटी तक भी गंगाजल पहुंचा दिया गया है और पाइपलाइन की सफाई का काम पूरा होते ही ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अथॉरिटी का लक्ष्य है की दिसंबर के आखिर तक 50 एमएलडी गंगाजल सप्लाई शुरू हो जाये, ताकि यहाँ के लोगों को एक टिकाऊ और भरोसेमंद जल स्रोत मिल सके। 

एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने दी प्रोजेक्ट की जानकारी 

ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी का कहना है की ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में गंगाजल की सप्लाई के लिए सभी ज़रूरी कामों को स्पीड से अंजाम दिया जा रहा है। मास्टर यूजीआर का कंस्ट्रक्शन पूरा हो चूका है और दो महीने में 60 लाख और 30 लाख लिटर्स के दो नए यूजीआर भी तैयार हो जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र में पानी सप्लाई का सिस्टम और भी बेहतर बन जाएगा।  


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं