Saturday, August 30, 2025

Bihar Weather Update: बिहार में जल्द बदलेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत, 4 मई से बिहार में बारिश की संभावना


बिहार में गर्मी से राहत 4 मई के बाद ही मिलेगी। अभी गर्मी के कारण लोग काफी परेशान है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही लू और हॉट डे में धीरे-धीरे कमी आएगी और दो दिन बाद पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है। राज्य में पछुआ हवा का ही बहाव है, लेकिन आने वाले दिनों में हवा का रुख बदलेगा। अबतक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 05 मई से हॉट डे और हीट वेव की कोई चेतावनी नहीं है।

4 मई तक बिहार में हीट वेव और हॉट डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट है लेकिन 05 मई से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसका मतलब यह हुआ कि 05 मई से लू और गर्मी से राहत मिलेगी। हवा का रुख बदलेगा और पूरे बिहार में बारिश होने की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है।

आज इन जिलों में चलेगी लू

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार आज जमुई, भागलपुर और बांका में भीषण हीट वेव चलने की संभावना है। इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, सीतामढ़ी और मधुबनी में लू चलने की संभावना है। इसीलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी सभी जिलों में हॉट डे बना रहेगा।

कैसा रहा मई का पहला दिन

मई के पहले दिन भी हीट वेव और हॉट डे ने लोगों को परेशान किया है। 09 जिलों में हिट वेव दर्ज किया गया वहीं 25 जिलों का तापमान 40°C के पार रिकॉर्ड किया गया। सुपौल और फारबिसगंज में भीषण हिट वेव वहीं भागलपुर, पूर्णिया, मोतीहारी, शेखपुरा, गोपालगंज, खगड़िया और बांका में लू रिकॉर्ड किया गया।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं