- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार में अभी गर्मी से कोई राहत मिलने वाली नहीं है। ऐसा लग रहा है कि मई और जून में गर्मी कहीं रिकॉर्ड ना तोड़ दे। सुबह से ही मौसम गर्म रहने लग रहा है और 11 बजे से लू चलने लग रही है। जिसको लेकर लगातार अलर्ट जारी किया गया है। पटना समेत अन्य प्रदेशों में तीन मई तक गर्मी और लू से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। 11 बजे से चार बजे तक लू से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
6 शहरों में जारी किया गया रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के छह शहरों के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया व भागलपुर में उष्ण लहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को पटना सहित 25 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। 41.6 डिग्री सेल्सियस पटना का अधिकतम तापमान जबकि, 44.0 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा चौथे दिन प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।
इन शहरों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
सीवान, दरभंगा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर व बांका में लू को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, पटना समेत बक्सर, भोजपुर, शिवहर, मधेपुरा एवं सहरसा में उष्ण लहर को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में गर्म दिन रहने के आसार है। सोमवार को पटना समेत आसपास इलाकों में सुबह से देर रात तक गर्म पछुआ हवा का प्रवाह बना रहा। पटना सहित 14 शहरों में लू का प्रभाव बना रहा।