Sunday, December 22, 2024

Bihar News: पटना के इस्कॉन मंदिर का दूसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, अक्षय तृतीया के दिन लोगों का लगा तांता


अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को श्री श्री राधा बांके बिहारीजी मंदिर एवं वैदिक संस्कार केंद्र का द्वितीय वार्षिकोत्सव इस्कॉन पटना में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान देश-विदेश एवं मायापुर से पधारे कीर्तन मंडली की ओर से सुमधुर कीर्तन प्रस्तुत किया गया। कीर्तन प्रस्तुति के समय मानो पूरा वृन्दावन यहीं उतर आया हो। भक्तजन उत्साह से नृत्य एवं कीर्तन में झूमते रहे। 

वार्षिकोत्सव में सबसे पहले यज्ञ का आयोजन किया गया एवं उसके बाद भगवान का पंचगव्य से महाभिषेक किया गया। उसके बाद भगवान की भव्य आरती उतारी गयी। भगवान का शृंगार अतिमनमोहक था। मौके पर मायापुर से पधारे इस्कॉन के क्षेत्रीय सचिव आज के दिन का महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आज के दिन का भगवान का दर्शन एवं पुण्य का क्षय नहीं होता है।

मंदिर के अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपादास ने कहा कि वैदिक बिहार के गौरव एवं इसके सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को उच्च स्तर तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। अंत में हजारों भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर एलएन पोद्दार, सुनील कुमार सिन्हा, विजेता चौबे, अनन्ताचार्य, नंद गोपाल दास आदि मौजूद रहे।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं