Sunday, December 22, 2024

Bihar News: मुजफ्फपुर जंक्शन पर ट्रेन में लगी आग, आग बुझाने के दौरान आरपीएफ जावन की हुई मौत


मुजफ्फपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक आरपीएफ के जवान की मौत हो गई। बलसाड एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। आग बुझाने के दौरान अग्निशमन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर फटने से जवान की मौत हो गई। आरा जिले के इमादपुर थाना के मोआप खुर्द मिस्की टोला निवासी विनोद कुमार दो साल से इस जंक्शन पर तैनात था। वह अपनी पत्नी के साथ किराये का कमरा लेकर यहां रहा था। 

19051 वलसाड़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय में आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन यंत्र ही फट गया। जिससे हवलदार विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। हवलदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुबह 6।40 बजे वलसाड़ एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची थी। स्लीपर कोच एसआठ के शौचालय से धुआं उठता देख यात्रियों ने आरपीएफ को जानकारी दी। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात हवलदार अपने साथियों के साथ एसआठ बोगी के पास पहुंचे। छानबीन में पता चला कि शॉट सर्किट के कारण शौचालय से धुआं निकल रहा है। हालांकि बोगी से सभी यात्री उतर चुके थे। ट्रेन में रखे एक अग्निशमन यंत्र को खोल कर आग पर काबू पा लिया गया। दूसरा अग्निश्मन यंत्र खोलते ही विनोद के हाथ में ही सिलेंडर फट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं