Monday, December 23, 2024

बिहार शिक्षा विभाग ने की सख्त कार्रवाई: 3 डीईओ निलंबित, अब डीईओ, डीपीओ और बीईओ को नहीं मिलेगी छुट्टी


बिहार के शिक्षा प्रणाली में चल रही परेशानियों को लेकर आज बिहार विधानसभा परिषद में कई सवाल उठाये गए। शिक्षकों के वेतन काटने और उनके साथ हो रहे बर्ताव को लेकर, खुद सत्तारूढ़ दल के कुछ सदस्यों ने शिक्षा विभाग की काम-काज पर सवाल उठाये। इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जवाब दिया और कहा की अब विभाग अपने वरिष्ठ अधिकारीयों पर भी सख्त फैसले लेने लग गया है। 

मंत्री सुनील कुमार ने परिषद में कहा, "हमने जिला शिक्षा अधिकारी ( डीईओ ) से लेकर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तक को साफ संदेश दे दिया है की अगर कोई गड़बड़ी होती है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं। 

शिक्षा विभाग ने इस पूरी परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए कुछ कदम उठाये हैं। सुनील कुमार ने बताया की इस बार किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। अगर  अगर कोई अफसर, चाहे वो डीईओ हो या कोई और, गलती करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मंत्री जी ने यह भी कहा कि अब तक 3 डीईओ को निकल दिया गया है। 

मौसम को देखते हुए, बिहार शिक्षा विभाग ने पहली बार इतना सख्त एक्शन लिया है और कुछ डीईओ को निलंबित भी कर दिया गया। यह 3 अफसरों- डीईओ, डीपीओ और बीईओ अब विभाग से निलंबित हो गए हैं। 

यह एक साफ संकेत है की अब बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी अफसर अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। मंत्री जी ने यह भी कहा की उनका मकसद है की राज्य के शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता हो और कोई भी भ्रष्टाचार न हो। ऐसे क़दमों से राज्य में शिक्षा प्रणाली को सुधरने की पूरी कोशिश की जा जा रही है।  


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं