Monday, December 23, 2024

बिहार न्यूज़: "अगर हमारा हक नहीं मिला तो केंद्र-राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा', 'पान महासंघ के आईपी ​​गुप्ता धमकी"


अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ई.आई.पी. गुप्ता ने काफी निराशा और नाराजगी दिखाई है, जब उन्होंने केंद्रीय और राज्य सरकारों पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "अगर हमें हमारा हक़ नहीं मिला, तो इसका भरी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"

पान समुदाय को तांती-तत्मा के साथ जोड़ने और उन्हें आरक्षण देने की मांग को लेकर, 24 नवंबर को दरभंगा के पोलो मैदान में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। "हम पान हैं" के नाम से होने वाला यह आंदोलन और महा-मिलान, अखिल भारतीय पान महासंघ के बैनर के नीचे, प्रमंडलीय स्तर पर एक बड़ी कहानी बनने वाला है।   

ई.आई.पी. गुप्ता ने बताया की यह कार्यक्रम सिर्फ एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है, बल्कि उनके समुदाय के बच्चों के भविष्य और युवाओं को राजनीतिक भागीदारी दिलाने के लिए है। गुप्ता ने कहा की यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक उन्हें एससी वर्ग में आरक्षण वापस नहीं मिलता और उनके समुदाय के लोगों को पूरी तरह से राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल जाती। 

गुप्ता ने यह भी कहा, "हमारे समुदाय की राज्य में 80 लाख से ज़्यादा आबादी है, लेकिन यह संख्या जाति आधारित जनगणना में काम दिखाई गयी है।" उन्होंने और भी कहा की अगर सरकार सच में हमारे समुदाय के हित में काम करती, तो वो केंद्रीय सरकार पर दबाव डालती या सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका डालती। लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया और हमारे समुदाय की अवहेलना की है। 

गुप्ता ने ये भी जताया की जब अपने जिला स्तर पर आवाज उठाना शुरू की है, तब से सरकार को जाग कर हमारे लिए कुछ करना पड़ा है। अगर हमारे हक नहीं दिए गए तो दोनों सरकारे इसके लिए जवाबदेह होंगी और इसका भरी खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। 

इस प्रकार, अखिल भारतीय पान महासंघ ने अपनी आवाज उठायी है और आंदोलन उनके समुदाय की पूरी आवाज को ज़ोर से सुनी जायेगी। 



Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं