Monday, December 23, 2024

"बिहार के उपचुनाव में हंगामा: तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ की सीट के लिए हो रही है गर्म टक्कर"


बिहार के 4 सीटों- तरारी, बेलागंज, इमामगंज  रामगढ़- पर चल रहा है उपचुनाव की गिनती और जो ड्रामा हो रहा है, वो काफी दिलचस्प है। सुबह 8 बजे से वोट गिनती शुरू हो गयी थी और अब तक के रुझान देख कर लगता है की यह रेस बिलकुल बराबरी का है। 


सबसे पहले बात करें तरारी की तो यहाँ छठी राउंड के परिणामों के बाद, एनडीए के उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने 42,933 मतदान  के साथ बढ़त बनाई है, जबकि महागठ्बंदन के राजू यादव के पास 32,571 मतदान हैं। और तीसरा नंबर है जान सुराज के किरण सिंह का। यह गेम अभी गरम है और कुछ भी हो सकता है। 


बिहार के चार जगह पर 13 नवंबर को मतदान हुई थी,और आज 23 नवम्बर हो रहा है। दुनिया भर की ाज़ार बिहार के इस उपचुनाव पर बानी हुई है, क्यूंकि यहां की राजनीती हर दिन कुछ नया मोड़ ले रहा है।आज का दिन काफी पेचीदा है-किस पार्टीवके सर पे ताज सजने वाला है,कुछ ही घंटों में साफ़ हो जायेगा। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं