Monday, December 23, 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024: कटऑफ लिस्ट हुई जारी, जानें आगे की प्रक्रिया


उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की कटऑफ लिस्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है! "यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड" ने अगस्त 2024 में हुई लिखित परीक्षा की कटऑफ लिस्ट आज (गुरुवार) जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट "(uppbpb.gov.in](http://uppbpb.gov.in)" पर जाकर देख सकते हैं।  

आगे क्या होगा? जानिए पूरा शेड्यूल 

- कुल पद: इस बार 60,244 पदों पर भर्ती हो रही है, और वरिष्ठता के आधार पर "2.5 गुना (1,74,316)" अभ्यर्थियों को अगले चरण में मौका दिया गया है।  

- दस्तावेज़ और शारीरिक मानक परीक्षा: दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी।  

- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): जो अभ्यर्थी दस्तावेज और शारीरिक मानक में पास होंगे, उन्हें जनवरी के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा।  

कटऑफ लिस्ट कैसे बनी?

पिछले दिनों जारी की गई "आंसर की" पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों का समाधान करने के बाद यह कटऑफ लिस्ट तैयार की गई है। खास बात यह है कि समान कटऑफ पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।  

बोर्ड का विशेष अनुरोध

बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट्स के लिए "आधिकारिक वेबसाइट" पर नजर बनाए रखें।  

महत्वपूर्ण तारीखें और जानकारी  

- परीक्षा अगस्त के "23, 24, 25, 30 और 31 तारीख" को आयोजित हुई थी।  

- दस्तावेज़ और शारीरिक मानक परीक्षा की तिथियां जल्द घोषित होंगी।  

- भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी अभ्यर्थियों के अंकों का विवरण जारी किया जाएगा।  

ध्यान दें: 

दस्तावेज़ और शारीरिक मानक के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट और जरूरी दिशा-निर्देश जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।  

अधिक जानकारी के लिए तुरंत "(uppbpb.gov.in](http://uppbpb.gov.in)" पर विजिट करें और अपडेट्स चेक करें।  

आपके सपनों की पुलिस वर्दी अब एक कदम दूर है – तैयारी में जुट जाएं!   

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं