- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में हुंकार भरते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मोदी ने नाम लिए बगैर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल समेत इंडी के सभी नेताओं पर करारा प्रहार किया।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को शहजादा बताते हुए कहा कि एक देश को अपनी जागीर समझते है तो दूसरे बिहार को। लेकिन दोनों के रिपोर्ट कार्ड में दाग लगे हुए हैं। घोटाला और बेलगाम कानून व्यवस्था का दाग लेकर धूम रहे हैं। पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए दिन रात काम किए हैं।
पीएम मोदी ने दोनों शहजादे पर तंज कसते हुए कहा शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और एक शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझ रखा है। लेकिन सबको पता है कि इन दोनों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे ही है। नरेंद्र मोदी ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि शाम होते ही हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर नहीं निकलती थी। तब बिहार में अपहरण का करोबार चलता था। घोटाले करके खजाने को लूटा जाता था और नौकरी देने के पहले जमीन लिखवा ली जाती थी।
इसके अलावा उन्होंने लालू यादव को घेरा। वहीं कांग्रेस पर संविधान के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी कोटे के आरक्षण पर डाका डालकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने की साजिश कर रही है और कांग्रेस की इस साजिश में आरजेडी भी कंधा मिलाकर चल रही है।