Monday, December 23, 2024

Metro Train : दरभंगा मेट्रो का पहले फेज का परिचालन के रूट निर्धारित I


दरभंगा के लोगों के लिए मेट्रो से जुड़ी खुशखबरी यह है कि आज मेट्रो रेल रुट को लेकर दरभंगा नगर निगम ने विशेष वैठक की है। इसमें मेयर डिप्टी मेयर सांसद और विधायकों की मौजूदगी में मेट्रो परिचालन के लिए रुट को निर्धारित कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा आयोजित इस विशेष बैठक में दरभंगा मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े कम्पनी  RITES के न सिर्फ अधिकारी मौजूद थे बल्कि दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन के अलावा दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी के साथ साथ दरभंगा के मेयर अंजुम आरा और नगर आयुक्त राकेश गुप्ता बैठक में शामिल हुए ।

बैठक में शामिल मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारी ने सभी के साथ मिलकर एक बार फिर से संभावित मेट्रो रेल रुट को देखने के बाद मैपिंग कर बनाने का निर्णय लिया गया। इसमे वे सभी बातों का भी ध्यान रखा जाएगा जो आज के बैठक में तमाम लोगों का विचार सामने आया। ज्यादातर लोग पहले चरण में मेट्रो रेल रुट को एक रिंग रोड के तर्ज पर तैयार करने इसके बाद दूसरे और तीसरे फेज में इसे व्यापक विस्तार करने पर बल दिया । लेकिन, सभी की सहमति इस बात पर ज्यादा थी कि दरभंगा हवाई अड्डा, बस स्टैंड, DMCH अस्पताल, दरभंगा के लहेरियासराय स्थित ज़िला मुख्यालय के अलावा रेलवे स्टेशन होते दरभंगा में बनने वाले नए एम्स होते दरभंगा हवाई अड्डा वाला रूट निर्धारित किया जाए। हालांकि, इसपर अभी अंतिम मुहर नहीं लग पाई और अगली बैठक के बाद मेट्रो रेल रूट पर फाइनल मुहर लगने की बात जरूर सामने आई। इसके बाद पूरे योजना का DPR तैयार कर जल्द काम को भी शुरू कर दिया जाएगा।


बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों के अलावा बैठक में मौजूद अधिकारियों का मंतव्य भी जानने का प्रयास किया। वहीं पहले फेज के संभावित रूट  पर सभी विस्तृत चर्चा की और रूट को लेकर एक मत बनाने की कोशिश की गई जिससे दरभंगा वासियों को ज्यादा से ज्यादा इसका फायदा मिले इसे ध्यान में रखकर नए सिरे से एक बार फिर से मेट्रो रेल रूट की रेखा बनाने पर बल दिया।



Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं