मिर्जापुर
फिल्म को 2026 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को
गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।
इसमें आपको कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) व कंपाउंडर (अभिषेक
बनर्जी) का जलवा दिखाई
देगा। अमेजन प्राइम पर यह फिल्म
थिएटर में रिलीज होने के आठ हफ्ते
बाद दिखाई जाएगी।
टीजर
में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) ने कहते हैं
कि 'गद्दी का महत्व आप
जानते ही हैं। यह
सम्मान, पावर और कंट्रोल का
प्रतीक है। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी
होगी। इस बार गद्दी
से नहीं उठे तो रिस्क है।'
मुन्ना
भैया कहते हैं, “हिंदी फिल्म के हीरो हैं
हम और हिंदी फिलम
तो थिएटर में ही देखी जाती
है। बोले थे ना हम
अमर हैं। अब मिर्जापुर की
गद्दी पर यह से
बैठकर राज होगा। धार तो तेज ना
बे कंपाउंड। उसके बाद अभिषेक बनर्जी (कंपाउडर) कहते हैं कि फर्स्ट शो
से लेकर लास्ट शो तक।